कब आएगी वो रोमांटिक
night जिस में होगी हमारी
lip to lip फाइट.!!
सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं..!
तेरे होंठो को मेरे होंठो से
गीला करदु एक बार मौका
दो इन्हे और राशिला करदु..!
आंखों में तेरी खो जाने को दिल करता है,
बाहों में तेरी सो जाने को दिल करता है।
लड़ लो तुम कई बार भले, हर बार तुम्हें
मनाने का दिल करता है..!
तुम्हारे होंठों में इतनी मिठास
है की उसके आगे dairy
milk भी बकवास है…
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.
चेहरे पर हँसी छा जाती है, आँखों में सुरूर
आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे अपने आप पर गुरूर आ जाता है…!!
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है..!
होते तुम पास तो कोई शरारत करते
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह
मोहब्बत करते..
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..
दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है
हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे,
प्यार तुझे बेशुमार करेंगे,
खुदा ने लिखे है जितने भी
पन्ने मेरी ज़िन्दगी के, वो
हर एक पन्ना तेरे नाम करेंगे..
सरहद नहीं है हम जो सिर्फ
लकीरों पर मिलेंगे…
हम तो खुशबू- ए- वफा हैं,
तेरे दिल के हर कोने में मिलेंगे..
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..
जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है
कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
तेरे इंतजार में मेरा बिखरना इश्क है तेरी
मुलाकात पर निकलना मेरा इश्क है विरासत
में हूं मैं तेरे हसीन ख्वाबों की बस दुआ है कोई
जमानत न करा दे हमारी..!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..
बिन आपके जिंदगी में कोई ख़ुशी नहीं आप नहीं
तो लबों पे मेरे हंसी नहीं ना समझे अगर आप तो
हम क्या करे, दिल में आपके सिबा किसी और
की जगह नहीं.!
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको हर खुशी
से ज्यादा मांगते हैं आपको अगर कोई कहे
की प्यार की हद होती है तो उस हद से भी
ज्यादा चाहते हैं आपको.!
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी दूरी
आपकी मेरी चाहत की सज़ा बन गयी कैसे भूलूँ
आपको एक पल के लिए भी आपकी याद हमारे
जीने की वजह बन गयी.!
जो उसकी आँखों से बयां होते है,
वोह लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है।
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो,
सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोतें जागते
अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो.!
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
जो उसकी आँखों से बयां होते है,
वोह लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है।
चल चलें ऐसी जगह जहाँ
कोई न तेरा हो न मेरा हो
इश्क की रात हो और बस
मोहब्बत का सवेरा..!
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..
मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,
आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान,
हम तो हैं बस तुम्हारे हैं !
तुझ पर एतवार करना हैं, दिल जान से
प्यार करना है, मेरी ख्वाइश ज्यादा नही
बस इतनी हैं, तुझे हर लम्हे में अपना
बना कर रखना है..!
मेरी स्माइल का पासवर्ड हो तुम,
दोबारा मत पूछना की मेरी कौन हो तुम
बस यूँ ही मुस्कुराते रहना तुम जिंदगी भर,
और मै हमेशा तुम्हारी मुस्कराहट की वजह बनूँगी!
कहने को दो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारों में एक है!
हो दीदार तेरा तो मेरी भी सुबह हो जाए,
यूँ हर रोज सूरज से पहले कौ
हजार मसले हो उलझे हुए ख्यालों की राहों में,
तेरी हसीं का इक सिरा मिले तो सुलझ जाते है!
वैसे तो मै बहुत सीधा लड़का हूँ,
पर तुम्हारी अदाएं मुझे बिगाड़ देती है!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धड़कने चलती है बस तेरे नाम से!
दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोंगे तुम,
जब तक साँस है तब तक मेरे साथ रहोंगे तुम!
जिंदगी का सबसे खुबसूरत रिश्ता है,
हमारा पति-पत्नी का रिश्ता!
हर रात ख़्वाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है
आँखे खुलने से पहले लबों पर नाम आपका होता है!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए
दुखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी ख़ुशी यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए!
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम
सजी हुई महफिलों की बहार हो तुम
तरसती हुई निगाहों का इंतज़ार हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला और आखरी प्यार हो तुम!
खुद मझधार में होकर भी जो औरो का साहिल होता है,
इश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है जो निभाने के काबिल होता है!
कितना प्यार करते है तुमसे ये कहाँ नहीं जाता,
वस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहा नहीं जाता!
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना!
मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
छुट जाए दुनिया सारी बस तू मरे साथ हो!
बदलते लोगो को बारे में आखिर क्या कहूँ मै?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है!
सच्ची मोहब्बत का मिलना एक वरदान है,
और जिसके पास यह है वह सबसे बड़ा धनवान है!
True Love Shayari
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है!
मेरी मोहब्बत ही देखनी है तो गले लगाकर देखो,
अगर धड़कन ना बढ़ जाए तो मोहब्बत ठुकरा देना।।
तेरे प्यार में खोकर ये दिल बेहद खुश है,
तेरी हर मुस्कान में छुपा है हकीकत का इज़हार है।"
एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिटा वो है यादे तेरी!
कैसे हो जाते हैं लोग हर किसी पर फ़िदा,
एक मैं हूं कि तेरी सूरत नहीं भुलाई जाती!
तेरी ख़ुशबू मेरे दिल की धड़कन है, जो हमेशा मुझे बहुत पसंद है।
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे अलावा किसी और का न होना,
मर जाउंगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है!
हमारे रिश्ते की एक ही शर्त है,
तुम्हें सब कुछ बता देना होगा मुझे पता चलने से पहले।
तेरे प्यार की रोशनी में ज़िंदगी सजी है, तेरी हर मुस्कान से दिल को सजा है
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं!
तेरे प्यार की राहों में, मैं खो जाता हूँ।
तेरी खुशबू सा साथ, मैं ज़िंदगी बिता दूं
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है!
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने,
उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने!
तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं,
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ!
महोब्बत कभी स्पेशियल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशियल बन जाता है!
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिना मेरी जिंदगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी जिंदगी ही तू है।।
तुम्हारे चाहने वाले बहुत है इस कायनात में,
मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो!
मोहब्बत करनी है फिर से करनी है बार बार करनी,
हजार बार करनी है लेकिन सिर्फ तुम से ही करनी है!
ऊपर वाले ने मुझे भेजा दुनिया देखने को,
पर मैं एक ही चेहरे को तकता रह गया।।
दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है!
जूठी महोब्बत वफ़ा के वादे साथ निभाने की कसमे,
इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजारने के लिए!
जिन्दगी एक रात है जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है जो टुट गया वो सपना है!
हालात कह रही है अब मुलाक़ात नहीं होगी मगर
उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर!
हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो!
नजर उठा कर देख मुझे,
बेइंतहा मोहब्बत करता हूं तुझे।।
मुझे लाखों की जरूरत नहीं है,
तुम करोड़ों में एक हो।।
उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है उसका ना होकर भी उसका हो जाना!
हाथ मांगना हमें नहीं आता,
मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।
मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।
चार दिन का इश्क हम नहीं करते
हम सिर्फ तेरे आशिक है
हर किसी पर नही मरते…
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..
तुम्हारे साथ होने से लगता है कि
मुझे किसी और की जरुरत ही नहीं है..
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..
कभी उदास मत हुआ करो आप मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में आपका साथ देने के लिए..
नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।
नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े .
नाराज़गी भी बड़ी प्यारी सी चीज़ है ,
चंद पलों प्यार को दोगुना कर देती है..
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है ,
हर चीज़ से पहले उसी का ख़्याल आता है..
सच कहूँ तो असली ख़ुसी तो मुझे ,
तेरे साथ होने से ही मिलती है..
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
सारे दिन की थकावट दूर हो जाती है ,
जब रात को तुम्हारे साथ बात हो जाती है..
किसी से दिल लगे उसे मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बगेर दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते हैं..!
सच्चा प्रेम करने वाला आपके प्यार से ज़्यादा ,
आपकी इज़्जत का ख़्याल रखता है ..
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।
मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!
रख लो मुझे कहीं तुम अपनी बाहों में छुपा कर,
नहीं लगता मेरा दिल अब एक पल भी कही तुमसे दूर जाकर!
ना जाने ये कौन सा तरीका है उनका प्यार करने का,
की उनका दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का!
प्यार भी कितना अजीब होता है,
वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर
सुकून भी उसी के पास मिलता है!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
अगर पता होता की इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते!
दिल का करार लुटाया, उसे याद कर कर के,
भूल गया वो बेदर्दी दर्द मेरे दिल में भर
मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं,
कुछ याद और कुछ तस्वीर छिपा रखी है अपने दिल में!
हमारी मोहब्बत में क्या कमी रह गई जो आप
हमें उस राह में छोड़ के चले गए
जिस राह में आगे सिर्फ अंधेरा छाया हुआ था!
पता नहीं क्या कर दिया है तुम्हारी मोहब्बत ने जो,
दिन-रात सिर्फ और सिर्फ तेरा ही चेहरा नजर आता है!
इतना भी याद न आया करो की रात भर सो ना सके,
वरना सुबह लाल आँखों की वजह पूछती है दुनिया!
यूँ जिंदगी में ऐसा ही क्यों होता है,
जिस से हम बहुत प्यार करते है,
जिंदगी उसे हमसे बहुत दूर कर देती है!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
लोगो को खोने से मत डरो, डरो इस बात से की
लोगो का दिल रखते-रखते तुम खुद को ना खो दो!
भीड़ में खडा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे!
हम तो दिल के बादशाह है, जो सुनते भी दिल
की है और करते भी दिल की है!
इज्जत ना हो जहा वो रिश्ता तोड़ दूँ,
मै जिद पर आ जाऊं, तो इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूँ!
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी, दिल ने सोचने की मोहलत ना दी!
ख्वाहिश है दिल की चाय-सा प्यार हो,
भले ही सांवला हो, लेकिन वफादार हो!
तबाह हो के भी तबाही दिखती नहीं ये इश्क है,
हुजुर कोरोना की तरह इसकी भी दवाई बिकती नहीं!
शाखों से गिर कर टूट जाऊं मै वो पता नहीं,
आंधियो से कह दो की अपनी औकात में रहे!
ना वक्त की परवाह ना किसी का डर,
खो बैठते है होश अपने जब होते है तेरी बाहों मै!
क्या हुआ जो मेरे लब तेरे लब से लग गए,
माफ़ न करो तो ना सही बदला तो ले लो!
खुद को इतना भी रोकूँ मोहब्बत बढती जाती है,
सच कहूँ जान, तुमसे लड़ने के बाद तुम्हारी और ही याद आती है!
रुठोगे तो हस के मना लेंगे,
फिर भी नहीं माने तो सीने से लगा लेंगे!
रख लो मुझे कही तुम अपनी बाहों में छुपा कर,
नहीं लगता मेरा दिल अब एक पल भी कही तुमसे दूर जाकर!
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे तो बेशुमार है!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!
एक बार तो यूँ होगा थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसक होगी ना सर में जूनून होगा
मूड ठीक करने कोई नहीं आता खराब करने के लिए
लोगो का मेला लग जाता है!
सबको सिर्फ अपनी अपनी जिंदगी का ख्याल है,
सिर्फ मुझे ही उसका ख्याल है!
जिंदगी में अगर खुश रहना है तो दर्द छुपाना सिख लो,
और अपने दिल की बात हर किसी को बताना छोड़ दो!
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खुबसूरत एहसास है अब तो
मुझे लगता है हर पल की तुम यही कही आस पास है!
Social Plugin