Heart touching shayari❤️
आपको मेरे blog में स्वागत। आपको मेरे blog मे शायरियां का खजाना मिलेगा जैसे कि Heart Touching Sad Shayari In Hindi और कई सारी शायरियां जैसे सैड शायरी हिंदी Heart Touching Emotional Sad Shayari ऐसे ऐस बहुत शायरियां मिलेगी। धन्यवाद!
Top Keywords:-
- Heart touching shayari in two lines.
- Herat touching dosti shayari.
- Heart touching sad shayari in hindi.
- Girlfriend dukh bhari shayari in hindi.
तेरी यादों में हम इस कदर खो जाते हैं,
जैसे बिन धड़कन के दिल भी धड़क जाते हैं|✨❤️
जैसे बिन धड़कन के दिल भी धड़क जाते हैं|✨❤️
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
जो अपना हो बस वही सबसे फ़ज़ूल है।✨❤️
तरस आता है के खुद को,
किसी निभाने वाले के हाथ भी ना सौप सके.✨❤️
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
कह दो ज़माने से, ये इश्क़ बेक़सूर है।✨❤️
तू पास नहीं फिर भी तेरा एहसास है,
लगता है हर पल तू मेरे आसपास है।✨❤️
जहर दिल में है जुबां गुड़ की डली है यारों;
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों।✨❤️
तेरी यादें भी मेरी तरह अनोखी हैं,
जो पास हो तो भी तड़पाती हैं।✨❤️
कोई खुश था तुम्हारे लिए,
और तुम्ही ने उसकी वो खुशी छीन ली.✨❤️
तेरी यादों का असर कुछ यूं है,
नींद भी आती नहीं और जागा भी नहीं जाता।✨❤️
रोता तो वो है जो लिखता है,
पढ़ने वाले तो बस वाह वाह करते हैं.✨❤️
मोहब्बत ख़ामोश रहे तो भी,
दिल से कभी कम नहीं होती।✨❤️
तू भी खोया सा रहता है मेरी तरह,
कहीं तुझे भी इश्क़ तो नहीं मुझसे?✨❤️
तेरी जुदाई भी हमें रास आ गई,
अब खुद से ही प्यार करने लगे हैं।✨❤️
तेरी यादों का नशा कुछ ऐसा है,
ना दिन चैन से गुजरता है, ना रात।✨❤️
इश्क ज़हर से शर्त लगाया करता था,
कौन एक दिन मैं कितने आशिक मरेगा.✨❤️
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।✨❤️
तेरे बिछड़ने से बस फर्क इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नही, मेरा बचा कुछ नही.✨❤️
मेरे इश्क़ की हद ना पूछो तुम,
हम जीते हैं बस तेरी हँसी के लिए।✨❤️
इश्क़ अधूरा रह जाए तो भी,
दिल से कभी कम नहीं होता।✨❤️
जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे।✨❤️
Heart touching dosti shayari
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें. ✨❤️
तू मेरी धड़कनों में यूं समाया है,
जैसे बारिश की बूंदों में सावन बसता है।✨❤️
जो गहन प्रेम में उतरेगा,
वो मोन हो जायेगा.✨❤️
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं ✨❤️
खुद को भूल गए तुझे चाहने में,
तेरी दुनिया में जगह नहीं मिली हमें।✨❤️
कुछ देर की शायरी नहीं,
ज़िन्दगी भर की कहानी हो तुम✨❤️
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए.✨❤️
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे…
मगर हम खुद ही टूट💔 गए
किसी को चाहते चाहते✨❤️
जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं.
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं✨❤️
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए ✨❤️
अब भी दिल तुझसे मोहब्बत करता है,
बस इज़हार करने की हिम्मत नहीं रही।✨❤️
इश्क़ ने हमसे जो खेल खेला,
हम हारे और वो जीता।✨❤️
कितना भी ठीक करू जिंदगी 🌍को,
फिर भी कुछ ना कुछ विगड ही जाता हैं..! ✨❤️
तू सामने हो तो हर ग़म भुला दूं,
तेरी बाहों में सारा जहाँ पा लूं।✨❤️
मेरा दर्द सिर्फ मेरा था यह जानकर.
मुझको बहुत ही दर्द हुआ.✨❤️
जानते पहचानते लोग किसी काम के नहीं निकले,
अंजान लोगों ने उम्मीद से ज्यादा मदद की।✨❤️
तू सामने हो तो हर ग़म भुला दूं,
तेरी बाहों में सारा जहाँ पा लूं।✨❤️
तेरी जुदाई का दर्द अब तक है,
पर तुझे खोकर भी तेरा ही इंतजार है।✨❤️
तूम्हारे बाद मेरा कोन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दीए.. तूम्हे पाने कि जीद मे✨❤️
छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे,
बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है✨❤️
Heart touching sad shayari in hindi
जिनका मिलना किस्मत में नहीं लिखा होता,
उससे मोहब्बत भी बे इंतेहा होती है.✨❤️
बड़ा अजीब सा रिश्ता था तुझसे,
तेरी खुशियों के लिए खुद को खो दिया।✨❤️
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
जो अपना हो बस वही सबसे फ़ज़ूल है।✨❤️
वादे का पता नहीं, लेकिन जब तक.
जिंदगी रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे !✨❤️
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ✨❤️
अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो.
न छोड़ूंगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़स्म ले लो।✨❤️
तेरी यादों में खोए रहते हैं,
तू ही तू है और कोई नहीं।✨❤️
जिस एक लम्हे से सदियाँ बदलती जाती हैं.
वो एक लम्हा लगातार सफर में रहता है।.✨❤️
नदी के पार खड़ा है कोई चिराग लिए.
नदी के पार उतर जाना चाहते हैं हम।.✨❤️
तू जो रूठ जाए तो फिर कौन हंसाए,
तेरे बिना ये दिल कहीं नहीं लग पाए।✨❤️
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती,
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती।✨❤️
कभी कभार वक्त के साथ सब कुछ.
ठीक नहीं होता सब खत्म हो जाता है…!✨❤️
कुछ इस अदा से कि कोई चिराग भी न बुझें.
हवा की तरह गुज़र जाना चाहते हैं हम।.✨❤️
मोहब्बत को जो निभाते हैं उन्हें दुनिया सताती है,जो
छोड़ देते हैं मोहब्बत को, दुनिया उन्हें सलाम करती है।✨❤️
हर दर्द को सहकर मुस्कुराते हैं,
हम प्यार में खुद को ही जलाते हैं।✨❤️
वहाँ हमारा कोई इंतज़ार नहीं फिर भी.
हमें न रोक कि घर जाना चाहते हैं हम।.✨❤️
जब छोड़ दिया है तो जीकर मत कर,
मैं जिस हाल में हूं ठीक हूं, अब तू मेरी फिक्र मत कर…!✨❤️
तू मिल जाए तो मुकद्दर संवर जाएगा,
वरना जीना भी क्या जीना अगर तू दूर जाएगा।✨❤️
ख़ुश रहो तुम, हमेशा हँसते रहो,
हम तो बस तुम्हारी यादों में ही जिए जा रहे हैं।✨❤️
जिसे ख़्याल से छूते हुए भी डरता हूँ.
एक ऐसा हुस्न भी मेरी नज़र में रहता है।.✨❤️
Girlfriend dukh bhari shayari in hindi.
बड़े शोक से उतरे थे समुद्रे-ए-इश्क मे, एक लहर.
ने ऐसा डुबोया के अब तक किनारा नहीं मिला…!✨❤️
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं.
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते.✨❤️
रिश्ते मोती की तरह होते हैं,
अगर टूट जाएं तो जुड़ते नहीं, बस बिखर जाते हैं✨❤️
इश्क़ हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिए।✨❤️
तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ।
आजकल ऐसी रात ही नहीं होती।✨❤️
जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे।✨❤️
बहुत दुष्वार थी राह-ए-मोहब्बत.
हमारा साथ देते हम-सफ़र क्या।✨❤️
चुप रहकर भी कह दिया सब कुछ,
ये हुनर भी इश्क़ ने सिखा दिया।✨❤️
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है✨❤️
आओ ना कभी ठण्ड बनके.
हमें तुम्हारी बाहों मेंबीमार होना है✨❤️
चाहे जितना भी प्यार कर लो,
मोहब्बत हमेशा अधूरी ही रहती है।✨❤️
मेरे दिल में तेरा ही नाम रहेगा,
चाहे ये दुनिया मेरे खिलाफ रहे।✨❤️
बचपन की वो बारिश अच्छी थी,
अब तो सिर्फ़ अंदर भीगते हैं।✨❤️
वक्त बदल जाता है, लोग बदल जाते हैं,
मगर सच्ची यादें हमेशा दिल में रहती हैं।✨❤️
जिंदगी को हंसकर जीना सीखो,
वरना वक्त आपको रुला देगा।✨❤️
जो मिलता है उसे तक़दीर कहते हैं,
जो खो जाता है उसे नसीब कहते हैं।✨❤️
प्यार वह दर्द है जिसे केवल
प्रेमी ही सहन कर सकता है…!✨❤️
अभी तो कुछ अल्फाजों में समेटा है तुझे मैंने.
अभी तो मेरी किताबो में तेरी तस्वीर बाकी है।.✨❤️
मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा कर दो जैसा.
मैं पहले था वैसा कर दो…!✨❤️
यूं तो तमाम मसले हल किए हैं मैं,
पर मैं अपने दिल कोन्याय दिलाने में अशमर्त हु…!✨❤️
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश.
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम।.✨❤️
चाहे तुझसे बात हो या ना हो,
पर तेरी यादें हर रोज़ आती हैं।✨❤️
तू बन जा मेरी मोहब्बत की किताब,
हर लफ्ज़ पर तेरा नाम लिख दूं।✨❤️
जीवन की मिटटी में खोए हुए हैं हम,
कई बार गिरते हैं, फिर उठते हैं, पर चलते जाते हैं।✨❤️
तेरी हर हँसी पर जान लुटा देंगे,
तेरी हर खुशी के लिए खुदा से लड़ जाएंगे।✨❤️
तू मेरा ख्वाब है या हकीकत,
ये फैसला मेरा दिल कर ही नहीं पाता।✨❤️
तेरा नाम लूँ जुबां से, तेरा नाम लूँ दुआ में,
रब तुझसे पहले आए, मेरी हर इक अदा में।✨❤️
अच्छे-अच्छे तमाशे देखे हैं हमने पर
अपने साथ हुआ तमाशा उम्दा था…!✨❤️
तेरी यादें हैं मेरे साथ, हर दम, तुझसे दूर
होकर भी, तेरे ख्यालों में हूँ कम।✨❤️
तेरी यादें भी अब मेरी आदत बन गई हैं,
हर वक्त बस तेरा ख्याल आने लगा है।✨❤️
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना.
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान।✨❤️
मोहब्बत सच्ची हो तो रूह तक बस जाती है,
झूठे रिश्ते सिर्फ जिस्म तक रह जाते हैं।✨❤️
तुझसे दूर हो कर, भी तेरी यादें आती हैं,
दिल को छू लेने वाले, लम्हे बिताते हैं।✨❤️
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा,
जिसे चाहकर भी कभी पा न सके।✨❤️
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिनसे मिलकर वक्त ठहर जाता है।✨❤️
तेरी यादों का साथ, दिल को सुकून देता है,
हर ग़म को हम, तेरी यादों से भुला देते हैं।✨❤️
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन,
पर गुजरता तो एक लम्हा भी नही…!✨❤️
जिस दिन सादगी श्रंगार बन जायेगी,
यकीन मानिए आईने की हर हो जायेगी…!✨❤️
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं।✨❤️
तेरा इश्क़ सजा भी है और दुआ भी,
तेरा इश्क़ जख्म भी है और मरहम भी।✨❤️
Social Plugin