Good morning shayari
स्वागत है आपका इस ब्लॉग में आपको गुड मॉर्निंग से संबंधित
शायरी मिलेगी।
Top Keywords:-
1.good morning shayari in hindi
2.dosti good morning shayari
3.प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी
4.मॉर्निंग शायरी हिंदी
5.गुड मॉर्निंग शायरी
6.good morning shayari
पहली किरण हमेशा आपके साथ हो,
हर सुबह हर लम्हा आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ करते हैं आपके लिए,
सारी खुशियां आपके साथ हो।
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।।
Good Morning
हमेशा याद रखिए दूसरे को सुलझाने
के फेर में खुद ही ना उलझ जाना,
क्या पता वहाँ आपके लिए कोई न हो...
सूरज की रोशनी के साथ आई
हमें आपकी याद, हमारा साथ यूं
ही बनारहे बस यही है भगवान से आस.
अगर जीवन में सफल होना है
तो कड़ी मेहनत पर विश्वास करों,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
उठ जाओ यारो नया दिन आया है
उगता सूरज आज फिरनई आशाएं लाया है ||
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
मेरा बस इतना सा ख्वाब हैहर
सुबह की शुरुआत तुम से हो
इसी से मेरा दिन लाजवाब है.!!
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी दौड़े जा रही है.
तकदीर भी बदलेगी, तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार हाथों की लकीर भी बदलेगी।
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो क्यूंकि,
जिंदगी मौके कम और धोके ज्यादा देती हैं !
सुबह उठते ही तुम्हारे लबों पर नाम हो हमारा ,
सबसे पहले आपको जो दिखे वो चेहरा हो हमारा|🌄
अपने जीवन में ऐसे खिलाड़ी बनो जो
जीत की ओर दौड़ता है, उस रेफरी की
तरह मत बनो जो सिर्फ गलतियाँ ढूँढने
के लिए भागता है।
अनुभव की भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे, तो समझ लेना जीना आ गया.
यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले हमारी
ख्वाहिशों से बेहतर होते हैं सुप्रभातम्
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.
सफलता पाने के लिए संघर्ष करनाकठिन है
लेकिन जीने के लिए संघर्षकरना
और भी मुश्किल है !!सुप्रभातम्
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.
सफलता हमारा परिचय दुनिया
कोकरवाती हैं तथा असफलता
हमेंदुनिया का परिचय करवाती है !!सुप्रभातम्|
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैहो
जाइए आप भी इनमे शामिलएक प्यारी
सी सुबह आपको जगा रही है !!सुप्रभातम्
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे
तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा !!Good Morning
मन और दामन हमेशा साफ रखना..
क्योंकि मन से मान मिलेगा,
औरदामन से सम्मान मिलेगा !!सुप्रभात
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा करके रोया.
मैं सूरज देखती हूं, मैं चांद देखती हूं,
मैं इश्क देखती हूं, मोहब्बत देखती हूं।
फिर चेहरे का दिदार होता है तुम्हारे,
फिर पूछते हो भला ऐसा कैसे दिखते हो तुम।
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!सुप्रभात
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
बनकर महक हम तेरे दिल में रहेंगे,
बनकर यादें तेरे जिस्म में बहेंगे.
चाहे जितने भी दूरी हम में क्यों ना हो?
हर नई सुबह पहले गुड मॉर्निंग हम कहेंगे।
आपकी ज़िंदगी में कभी खुशियां कम ना हो,
आपकी आँखें कभी नम ना हों,
रुबरु रहे ज़िंदगी में सारी खुशियाँ आपकी,
भले ही उस ख़ुशी में शरीक हम ना हो।
किरण चाहे सूर्य की हों या आशा की,
जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं.
अंबर में सूरज निकल आया है,
बहकती घटाओं में एक नया रंग आया है,
जरा लंबों से मुस्कुरा दो..ऐसे ना खामोश रहो,
आपकी मुस्कुराहट देखने ही तो, ये सवेरा आया है।
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हो.
जीवन बड़ा कठोर है, जितना जल्दी तुम इसको समझ जाओ,
उतना अच्छा महसूस होगा. तो सोचना छोड़िए और हंसना शुरू कीजिए।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो.
आज जब आप उठ रहे थे, कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये, इसे बर्वाद मत करिये।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते.
दिल को लगा की कोई याद कर रहा है
दिल ने सोचा दिल ही मजाक कर रहा है
लेकिन जब आई जोर से हिचकी तो याद
आया की कोई मेरे मैसेज का इंतजार कर रहा है।
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
बीता हुआ कल अच्छा था तो,
ठहरिए नहीं, हो सकता है
आपकी सफलता का सिलसिला अब शुरू हो जाए।
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो ख़ाक वो भी होंगे.
ताज़ी हवा में फूलों की खुसबू हो,
सूरज की किरण में कोयल की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों पर खुशियों की लहर हो।
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
हसीन होते हैं वो ख्वाब, जिसमें अपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हो, अपने तो अपने ही होते हैं।
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं जिन्हे कोई याद नहीं करता.
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे
दिन है नया.. नया है सवेरा,
सूर्य की किरण और पवन का बसेरा,
नीले समुंद्र में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये जागता सवेरा।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त
को कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
ओस की बूंदे कलियों को भीगा रही है,
शीतल पवन ताजगी को सजा रही है,
हो जाओ आप भी इसमें शरीख,
एक प्यारी सी सुबह आपके होठों को बता रही है।
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
जन्नत में हो खुशियों का महल आपका,
सपनों की नगरी में हो शहर आपका,
सितारों के बादल में हो भवन आपका,
दुआ है सबसे हसीन हो हर दिन आपका।
सुबह की धूप में छुपी खुशियाँ
आपके जीवन को महका दें।
सुप्रभात!
एक नया दिन आया है,
और आपके लिए ढेरो
खुशियां भी साथ लाया हैं.
आज का दिन खुशियों से भरपूर हो.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
जीवन में अपनी तुलना किसी से मत करो,
चंद्रमा और सूर्य की तुलना किसी से नहीं हो सकती क्योंकि
दोनों अपने समय पर ही बाहर आते हैं... बम बम भोले।
अगर जीवन में जंग अपनो से हो तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते हैं.
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका.
आज आपको एक हसीं पैगाम देना है,
सुबह-सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका हंसी-खुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
रात की चांदनी से मांगता हूँ
सवेरा फूलों की चमक से मांगता हूँ
रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है
मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
बैठा लूं हर सुबह तुझे अपनी आगोश
में कि हवा भी इजाजत मांगे गुजरने की,
हो जाओ तुम भी मदहोश मेरी मोहब्बत
में कि होश भी तुम्हारा होश में आने की इजाजत मांगे।
ताजी ताजी सुबह, ताजा ताजा सवेरा,
सूर्य की किरणें और पवनों का बसेरा,
खुले आसमां में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा।
अपने साहस को हमेशा सूर्य की तरह उज्वल रखें,
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी. “सुप्रभात”
होठों पर हंसी, आंखों में खुशी...
गम का कोई काम न हो..
हर दिन आए आपके जीवन में
इतनी खुशियां जिसके ढलने की कोई शाम न हो।
विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए.
“सुप्रभात”
ये दो बातें गांठ बांध लो, एक सीमा
तक शांत रहना और दूसरा माफ़ करना,
क्योंकि चुप रहना ही सबसे बेहतर जवाब है
और माफ करने से बेहतर कोई सजा नहीं…
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है.
“सुप्रभात”
बीते लम्हों में यादें तलाश करता हूँ
ऐसी मेरी प्यास है नदियां तलाश करता हूँ…
यहां तो लोग गिनाते है खुबियां अपनी,
मैं अपने आप में खामिया तलाश करता हूँ।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है.
“सुप्रभात”
अपने जीवन में ऐसे खिलाड़ी बनो
जो जीत की ओर दौड़ता है, उस
रेफरी की तरह मत बनो जो सिर्फ
गलतियाँ ढूँढने के लिए भागता है।
एक ताज़गी, एक एहसास, एक खूबसूरती
एक आस, एक आस्था, एक विश्वास
यही है, एक अच्छे दिन की शुरूआत. सुप्रभात !
अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी जीवन को नीरस कर देती हैं.
वक़्त भी हर किसी का बदलता है,
जब उम्मीदें खत्म हो जाती है,
तो समय सही वक़्त बनकर हौसला देता है,
जब कोई ताकत नहीं होती।
Social Plugin