Life enjoy shayari in hindi
मैं आपके लिए लेकर आया हु|life enjoy shayari in hindi ज़िन्दगी की सैड शायरी 2 line हिंदी मे। अगर आप सैड फील कर रहे हो और जिंदगी सैड शायरी की तलाश मे हो तो आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़े इसमें हमने Sad shayari life 2 line हिंदी शेयर किए है आपको अपनी life का दर्द दिखाने के लिए यह शायरी लिखी गयी है।
हवा के साथ चलो, मुस्कुराहट संग रखो,
ज़िन्दगी को खुलकर जीयो, हर पल में रंग भरो।
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है।
ज़िन्दगी हसीन है, हर लम्हा मुस्कुरा लो,
कल किसने देखा है, आज जी भर जी लो।
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है।
मुस्कुराओ क्योंकि जिंदगी छोटी है,
हर लम्हा खुशी की एक गोटी है।
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।
ज़िंदगी मुस्कुराने का नाम है,
ग़म में भी आगे बढ़ जाने का नाम है।
कभी उदास मत रहो जिन्दगी से
अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो ।
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है।
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो।
जो बीत गया उसे याद मत कर,
जो सामने है उसे बर्बाद मत कर।
अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो,
जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो।
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है।
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो।
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का|
सच्चे दोस्त ही ज़िंदगी की असली दौलत हैं।
उनका साथ कभी मत छोड़ो।
मुस्कुरा के जियो, ग़म को भुला दो,
ज़िंदगी की हर सुबह को गुलज़ार बना दो।
Masti Bhari Shayari
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है।
जो सोचा नहीं वो मिलेगा, बस भरोसा रख,
हर रात के बाद नया सवेरा मिलेगा।
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है
दुनिया बदलने की कोशिश मत करो, खुद को बदलो।
तुम खुद में ही एक दुनिया हो।
ये ना पूछो,कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये जिंदगी सब देती है
कभी मत सोचो कि तुम अकेले हो।
तुम्हारे साथ हमेशा कोई न कोई है।
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
हम हर दिन उदास होते हैं बस रातें गुजरती हैं,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।
ज़िंदगी हसीन है, इसे बेवजह ना गवांओ,
हर लम्हा खुल के जियो, मुस्कुराओ।
ज़िंदगी में असली मज़ा तो तब है,
जब अपने रूठें और फिर खुद मना लें।
लगता है कोई दानवीर रहा नहीं मेरे अलावा,
ज़िन्दगी बस मेरी ही लिए जा रही है ।
जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए
दूसरों की मदद करो, खुशियां बांटो।
दुनिया एक बेहतर जगह बनेगी।
में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है !
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे|
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है।
जिंदगी हंसाए तो समझो अच्छे कर्म हैं,
और अगर रुलाए तो समझो हिसाब बाकी है।
ज़िन्दगी ऐसे जियो की की खुद को पसंद आ जाये,
दुनिया वालो की पसंद तो पल भर में बदलती है।
जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें जाते है,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं।
Shayari on Life Struggles
मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं जो हंसते हुए चलते हैं,
मुश्किलें भी हार मान जाती हैं जो मुस्कुराकर पलटते हैं।
ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है।
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ।
अनजाने में बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने,
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने।
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं
बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा
कल किसी और का था आज किसी और का है ।।
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं !
हर पल को जी लो, मानो आखिरी हो।
खुश रहो, मुस्कुराते रहो।
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है
मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है।
मेरी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले साए,
आज सफलताओं के प्रकाश में कहीं गुम गए हैं।
ज़िंदगी की राहों में जब कोई साथ नहीं होता,
तब भी हौसला रखो, क्योंकि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं होता।
संघर्ष की राह में जो डर गया,
समझो वो ज़िंदगी से हार गया।
हार नहीं मानी मैंने कभी हालातों से,
जंग लड़ी है हर एक रातों से।
जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो।
दर्द की कीमत वही जानता है,
जो मुस्कुराकर भी जीता है।
कामयाबी के पीछे जो कहानी होती है,
वो सिर्फ़ जख्मों से भरी होती है।
जितना कड़ा संघर्ष होगा, उतना ही बेहतर
सफलताओं से सुसज्जित जीवन होगा।
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
सूरज के जैसा चमकना है तो,
सूरज जैसा जलना सीखो।”
मंज़िलें भी क्या खूब इम्तिहान लेती हैं,
हर मोड़ पर ज़रा सा सब्र मांगती हैं।
ज़िंदगी हर रोज़ एक नया इम्तिहान लेती है,
और मैं हर बार पास होता हूँ।
Sad life shyari
ज़िंदगी में अक्सर ऐसा होता है,
जिसे हम चाहते हैं वही दूर होता है।
ये दिल भी कितना पागल है,
हर दर्द को तेरा नाम दे देता है।
रिश्ता यदि मर्यादा भूल जाए,
तो रिश्ते को भूलना ही उचित विकल्प है !
चेहरे पर हँसी और दिल में गम
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम…!
चलो अब छोड़ देते हैं ज़िक्र उनका,
जो हमारे कभी थे ही नहीं।
माना दूरियां कुछ बढ़ सी गई हैं,
मगर तेरे हिस्से का वक्त आज भी हम किसी को नही देते हैं।
दर्द छुपाने का हुनर अब आ गया है,
वरना आँखें तो आज भी नम हैं।
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे…!
यादें उसकी कुछ इस तरह सताती हैं,
नींद आती नहीं और जागना रास नहीं।
एक समय था जब उनसे बात किये बिना एक दिन नहीं रहा जाता था,
और आज कितने दिन हो गये आवाज़ तक नहीं सुनी !!
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।
दिल में छुपा लिया है दर्द को,
अब मुस्कुराहट से काम चलता है।
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे ।।
दो पल मुस्कुराकर हुई आँखें नम
फिर वही गम… फिर वही हम…!
झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।
झूठे थे वो वादे जो तुमने किए,
पर दिल फिर भी सच्चा निकला।
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर हैं कहीं कह ना दे कि ये हक़ तुम्हें किसने दिया...!!
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही
करते रहेंगे ,भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नहीं रहे…!
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।
तन्हाई में जीना अब रास आ गया है,
लोगों की फुर्सत कहाँ हमें समझने की।
लोग कहते हैं वक्त हर घाव भर देता है,
पर कुछ जख्म हमेशा ताज़ा रहते हैं।
Social Plugin